Bihar Politics: जीतन राम मांझी की पार्टी बोली- किसकी मां ने दूध पिलाया है? BJP अपने नेताओं को रोके, नहीं तो अंजाम बुरा
ABP News
दानिश रिजवान ने कहा कि जब जीतन राम मांझी ने स्वीकार कर लिया, खेद प्रकट कर लिया तो उसके बाद किस तरह की राजनीति हो रही है. बीजेपी के लोग अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं.
पटनाः हिंदू समाज, ब्राह्मणों और राम पर दिए गए बयान के बाद जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) निशाने पर हैं. बिहार के कई थानों में मांझी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी बीच बीजेपी के एक नेता गजेंद्र झा के बयान को लेकर जीतन राम मांझी की पार्टी आक्रोशित हो गई है. पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने सोमवार को एक बयान जारी कर मां की दूध याद दिला दी है. इतना ही नहीं बल्कि बीजेपी को भी चेतावनी दी है.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा- “लगातार जीतन राम मांझी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा अभद्र टिप्पणी की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के गजेंद्र झा ने सीधे तौर पर कहा है कि मांझी जी की जबान काट लेंगे. किसकी मां ने दूध पिलाया है जो जीतन राम मांझी जी की जबान काट लेगा. क्या ये दलितों को अपमानित करने की बातचीत नहीं है.”