
Bihar Politics: जातीय जनगणना पर इतिहास बताने लगे आरसीपी सिंह, कहा- गृह मंत्रालय का है सेंसस का काम
ABP News
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जेडीयू नेता आरसीपी सिंह ने पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित.जातीय जनगणना पर मचे बवाल को लेकर रखी अपनी बात, सात निश्चय योजना की तारीफ भी की.
पटनाः केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जेडीयू नेता आरसीपी सिंह सोमवार को पटना आए. यहां आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. पार्टी कार्यालय पहुंचने के बाद आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने जातीय जनगणना पर मचे बवाल पर कहा कि जो लोग सवाल और राजनीति कर रहे हैं, उन्हें सात निश्चय का मॉडल अच्छे से समझना चाहिए. आरसीपी सिंह ने कहा कि सेंसस का काम गृह मंत्रालय करता है. केंद्र सरकार में 1948 में एक्ट बना और ये उनका ही काम है. 2011 में कांग्रेस की सरकार थी तो मनमोहन सिंह की सरकार ने सोशल इकोनॉमी सर्वे कराया था और ये उनके गृह मंत्रालय ने नहीं, उनके ग्राम विकास मंत्रालय ने कराया जो सफल नहीं था. आप यूपी को देखें, 1994 में वहां भी सर्वे हुआ था कि पिछड़ी जाति कितनी है, उसी तरह कर्नाटक में भी हुआ. आज बहुत सारे राज्यों ने खुद सर्वे कराया है. हमारे नेता का न्याय के साथ विकास है, समावेशी समाज का और सात निश्चय है. वो यह दर्शाता है कि समाज के जितने भी लोग हैं सबका विकास हो.More Related News