Bihar Politics: जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार से पूछा सवाल, कहा- सिर्फ इसका जवाब मिल जाए तो पता चल जाएगी सच्चाई
ABP News
Jagdanand Singh Attack on Nitish Kumar: जगदानंद सिंह रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला और कई सवाल पूछे.
पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला किया है. जगदानंद सिंह ने कहा कि हम अपने समय में बीपीएससी से शिक्षकों की भर्ती करते थे. सर्विस कमिशन से इंजीनियर की भर्ती करते थे और ये हाई कोर्ट तक गए लेकिन वहां से भी यही कहा गया कि सारी भर्ती सही है. पत्रकारों की ओर इशारा करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा, "आप ही बता दो अगर त्यागी नीतीश कुमार हो तो सैकड़ों रुपये कहां से चुनाव में खर्च करते हो? अगर तुम त्यागी हो तो घर-घर में हजार दो हजार रुपये प्रत्येक मतदाता को कहां से देते हो?"
जगदानंद सिंह ने कहा कि आप बैध के बच्चे हो, आपके पिता पुड़िया बांधते थे उस समय कितना धन दिया था? आपके पास कितनी जमीन है? जब तेजस्वी यादव जनता के सहयोग से एक हेलिकॉप्टर से उप चुनाव लड़ रहे थे तो 12 हेलिकॉप्टर के चुनाव का पैसा कहां से आ रहा था? नीतीश कुमार केवल इसका जवाब दे दें तो मालूम हो जाएगा कि वे ईमानदार हैं, तेजस्वी हैं या फिर दोनों मोदी (नरेंद्र मोदी और सुशील कुमार मोदी) हैं.