Bihar Politics: गोपाल मंडल के बयान से JDU-BJP के बीच मचा 'घमासान', भाजपा नेताओं ने की कार्रवाई की मांग
ABP News
गोपाल मंडल ने सम्राट चौधरी को दलबदलू बताते हुए कहा कि जिसमें चुनाव लड़ने का दम नहीं है वो क्या बोलेगा. वो औकात में रहें. वहीं, संजय जायसवाल के बारे में कहा कि वह कौन होता है हम पर कार्रवाई करने वाला.
पटना: बिहार में एनडीए (NDA) घटक दल जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) के बीच फिर से तनाव बढ़ने लगा है. इस बार जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) के बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम तरकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasadk) के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान से तल्खी आई है. गोपालपुर विधानसभा से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने तारकिशोर प्रसाद पर वसूली करने का आरोप लगाकर खलबली मचा दी है. इधर, जब बीजेपी कोटा से पंचायती राज मंत्री बने सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने इस पूरे मामले में जेडीयू से विधायक पर कार्रवाई की मांग की तो जेडीयू विधायक ने उन्हें दलबदलू बताते हुए औकात में रहने की नसीहत दी. गोपाल मंडल के बयान से आई तल्खीMore Related News