Bihar Politics: ‘कौन है तेजप्रताप’ वाले बयान पर सुशील मोदी का जगदानंद पर तंज, कहा- भूल ही जाएं तो अच्छा
ABP News
RJD Ruckus: सुशील कुमार मोदी ने जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव में चल रहे विवाद पर ट्वीट किया. इसके जरिए उन्होंने तंज कसते हुए जगदानंद सिंह को सलाह भी दी है.
पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव में तनातनी जारी है. तेजप्रताप की ओर से दिए गए बयान से जगदानंद इतने आहत हुए हैं कि उन्होंने पहचानने से भी इनकार कर दिया है. लगातार आरजेडी में चल रहे घमासाम के बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने जगदानंद और तेजप्रताप के बीच तनातनी पर निशाना साधा है. गुरुवार को ही सुशील कुमार मोदी ने जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव में चल रहे विवाद पर ट्वीट किया. इसके जरिए उन्होंने तंज कसते हुए जगदानंद को सलाह भी दी है. उन्होंने लिखा, “जगता बाबू पूछ रहे हैं “कौन है तेज प्रताप? आप नहीं पहचानते लालू के बेटे को? इतनी जल्दी भूल गए गाली देने वाले को? भूल जाना ही अच्छा है? इस उम्र में अभी और गत होना बाकी है?”More Related News