Bihar Politics: केशव सिंह की हत्या कराना चाहते हैं चिराग पासवान! सुरक्षा की गुहार लगाने थाने पहुंचे LJP नेता
ABP News
बिहार एलजेपी के प्रधान महासचिव केशव सिंह ने कहा, ' चिराग गुट के अन्य नेता भी जब मुझसे मिलते हैं तो कहते हैं कि बच कर रहिएगा. चिराग पासवान से आपको खतरा है.'
पटना: बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाने में बुधवार को एलजेपी सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. आवेदन किसी और ने नहीं बल्कि बिहार एलजेपी (LJP) के प्रधान महासचिव केशव सिंह (Keshav Singh) ने दिया है. पशुपति पारस (Pashupati Paras) के करीबी माने जाने वाले केशव जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाने थाने पहुंचे और जमुई सांसद चिराग पासवान समेत पार्टी के अन्य नेता और प्रवक्ता जो चिराग के करीबी हैं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. केशव सिंह की मानें तो उन्हें और पार्टी के अन्य कुछ नेता जो पारस गुट के समर्थक हैं, उन्हें चिराग पासवान से जान का खतरा है. कॉल करके दी धमकीMore Related News