Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री RCP सिंह छह जिलों का करेंगे दौरा, पार्टी कार्यकर्ताओं को कहेंगे 'थैंक्यू'
ABP News
केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने के बाद पहली बार बिहार आए आरसीपी सिंह राज्य के छह जिलों का दौरा करेंगे. दो दिनों के कार्यक्रम के तहत वे कार्यकर्ताओं से संपर्क करेंगे, साथ ही उनका आभार व्यक्त करेंगे.
पटना: मोदी कैबिनेट में शामिल होने के बाद जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह सोमवार को पटना पहुंचे. पटना पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने भी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं का आभार व्यक्त किया. वहीं, मंगलवार को वे अपने गृह जिला नालंदा के लिए रवाना हो गए. नालंदा जाने के क्रम में जगह-जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. अब केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह कार्यकर्ता संपर्क एवं आभार कार्यक्रम के तहत बिहार के छह जिलों का दौरा करेंगे. कार्यक्रम के तहत 19 अगस्त को शेखपुरा, जमुई और नवादा और 20 अगस्त को जमुई, मुंगेर एवं बांका के दौरे पर रहेंगे.More Related News