
Bihar Politics: ओसामा से मिलने के लिए JDU और RJD में होड़, हर बार बंद कमरे में हो रही बातचीत
ABP News
सिवान सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद ओसामा से मिलने के पहुंच गए थे तेज प्रताप यादव.जेडीयू नेता अली अशरफ फातमी ने भी बंद कमरे में की बातचीत, सिवान में अटकलों का बाजार गर्म.
सिवान: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिलने के लिए सिवान स्थित उनके आवास पर हर दिन सांसद, विधायक या कोई बड़ा नेता उनसे मिलने के लिए पहुंच रहा है. खासकर आरजेडी और जेडीयू से जुड़े नेताओं का शहाबुद्दीन के परिवार से मिलना जारी है. बीते मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता अली अशरफ फातमी ने ओसामा से बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बातचीत की. जेडीयू के कई नेता ओसामा से कर चुके हैं मुलाकातMore Related News