![Bihar Politics: एलजेपी में ‘टकरार’ जारी, पशुपति पारस के मंत्री बनते ही कोर्ट पहुंचे चिराग पासवान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/08/477b0796197d5328ca656d8e69d2a0e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Politics: एलजेपी में ‘टकरार’ जारी, पशुपति पारस के मंत्री बनते ही कोर्ट पहुंचे चिराग पासवान
ABP News
चिराग ने कहा कि पार्टी विरोधी और शीर्ष नेतृत्व को धोखा देने के कारण एलजेपी से पशुपति को पहले ही निष्काषित किया जा चुका है. अब उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर पार्टी ऐतराज दर्ज कराती है.
पटनाः मोदी कैबिनेट में पशुपति पारस को बुधवार को मंत्री पद की जगह मिल गई है. पशुपति को फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री का मंत्री बनाया गया है. इधर, मंत्री पद मिलने के बाद चिराग पासवान ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद चिराग ने ट्वीट कर ऐतराज भी जताया है. चिराग ने कहा कि पार्टी विरोधी और शीर्ष नेतृत्व को धोखा देने के कारण एलजेपी से पशुपति कुमार पारस को पहले ही पार्टी से निष्काषित किया जा चुका है. अब उन्हें केंद्रीय मंत्री मंडल में शामिल करने पर पार्टी कड़ा ऐतराज दर्ज कराती है. लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा पार्टी से निकाले गए सांसदों में से पशु ति पारस को नेता सदन मानने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी ने माननीय लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष उनके फैसले पर पुनः विचार याचिका दी थी जो अभी भी विचाराधीन है.More Related News