
Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा बिहार के भावी मुख्यमंत्री! मुजफ्फरपुर में लगाया गया पोस्टर
ABP News
26 अगस्त को बिहार यात्रा के तहत उपेंद्र कुशवाहा मुजफ्फरपुर आएंगे. स्वागत के लिए समाहरणालय परिसर में पोस्टर लगाया गया है जिसपर बवाल हो रहा है. वहीं, जेडीयू के जिलाध्यक्ष ने पोस्टर को गलत बताया.
मुजफ्फरपुरः हाल के दिनों में अपनी पार्टी का विलय कर जेडीयू में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा को अब बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताया जा रहा है. उपेंद्र कुशवाहा के बिहार यात्रा को लेकर मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में एक पोस्टर लगाया गया है. उसके जरिए उपेंद्र कुशवाहा को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बताया जा रहा है. अब इस पोस्टर को लेकर राजनीतिक गलियारे में बवाल मच गया है. पोस्टर को लेकर जेडीयू के जिलाध्यक्ष अब कार्रवाई की बात कह रहे हैं. दरअसल, 26 अगस्त को बिहार यात्रा के तहत उपेंद्र कुशवाहा मुजफ्फरपुर आएंगे. अब ऐसे में उनके स्वागत के लिए समाहरणालय परिसर में पोस्टर लगाया गया है जिसपर बवाल हो रहा है. जेडीयू के जिलाध्यक्ष मनोज कुशवाहा से पूछे जाने पर उन्होंने इस पोस्टर को गलत बताया. कहा कि कभी भी उपेंद्र कुशवाहा ने ऐसी इच्छा जाहिर नहीं की है, ना ही उनकी ऐसी मनसा है.More Related News