![Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के बयान को RJD ने बताया हास्यास्पद, कहा- नीतीश कुमार पलटीमार मैटेरियल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/824f539bd48a9f7c8414ca5b8c943868_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के बयान को RJD ने बताया हास्यास्पद, कहा- नीतीश कुमार पलटीमार मैटेरियल
ABP News
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहारी होने के नाते चाहते हैं कि नीतीश कुमार पीएम बनें, लेकिन बीजेपी की गोद में बैठकर तो ये संभव नहीं है. जनता तो उन्हें सीएम के लायक भी नहीं समझती.
पटनाः जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के पीएम मैटेरियल वाले बयान पर आरजेडी ने हमला बोला है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. लेकिन अब वे पलटीमार मैटेरियल बन गए है. जनता तो उन्हें सीएम के लायक भी नहीं समझती. यही कारण है कि पिछले विधानसभा के चुनाव में जेडीयू तीन नंबर की पार्टी बन गई. ऐसे में यह बयान हास्यास्पद लग रहा है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी की गोद में बैठकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल बताया जा रहा है. बिहारी होने के नाते चाहते हैं कि नीतीश कुमार पीएम बनें, लेकिन बीजेपी की गोद में बैठकर तो ये संभव नहीं है. अगर आज भी और जरा सा भी नीतीश कुमार में समाजवादी विचारधारा का अंश कुछ भी बचा है तो वो बीजेपी की गोद से बाहर निकलें. इसके बाद ही नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल के लायक सपना देख सकते हैं.More Related News