Bihar Politics: आरजेडी के घर में लगी ‘आग’ तो JDU ने डाला ‘घी’, कहा- लालू यादव के पाले में गेंद
ABP News
RJD Clash: तेजप्रताप की ओर से दिए जा रहे बयान और जगदानंद की ओर से छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद गगन कुमार को सौंपने के बाद दोनों नेताओं के बीच बवाल बढ़ गया है. इसपर जेडीयू ने तंज कसा है.
पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में घमासान मचा है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने पावर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो तेजप्रताप यादव भी अपना रौद्र रूप दिखाने में लगे हैं. दोनों के बीच हो रहे इस राजनीतिक कलह पर जेडीयू को फिर से बोलने का मौका मिल गया है. पूर्व मंत्री व जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने आरजेडी के संविधान में लिखी बातों से ही लालू प्रसाद यादव को घेरा है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव के लिए पार्टी का संविधान कोई मायने रखता है या उनके लिए पुत्र मोह अधिक महत्व रखता है? तेजप्रताप जहां संविधान पढ़ने की बात कर रहे वहीं जगदानंद सिंह संविधान की दुहाई दे रहे हैं. गेंद तो लालू यादव के पाले में है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के संविधान में धारा 25-ए में राष्ट्रीय अध्यक्ष को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छात्र आरजेडी व युवा आरजेडी का सचिव नियुक्त करने का अधिकार है.More Related News