
Bihar Police SI Exam Date 2021: बिहार पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल
ABP News
Bihar Police Recruitment 2021: कमीशन के नोटिस के मुताबिक यह लिखित परीक्षा 26 दिसंबर 2021 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
BPSSC SI Exam Date 2021: बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने सब इंस्पेक्टर (SI) और सर्जेंट (Sergeant) के 2213 पदों पर निकाली गई भर्ती की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. कमीशन ने इस परीक्षा के संबंध में एक नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक संयुक्त प्रारंभिक (लिखित) परीक्षा 26 दिसंबर 2021 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. सब इंस्पेक्टर और सर्जेंट के इन पदों के लिए पिछले साल आवेदन मांगे गए थे. लंबे समय से उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीखों का इंतजार था. अगले कुछ सप्ताह में कमीशन की तरफ से एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.
क्या है सिलेक्शन की प्रक्रिया? इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा. जो लोग इस स्टेज को बात करेंगे उन्हें मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. इन सभी स्टेज को पार करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नौकरी मिल जाएगी.