![Bihar Panchayat Election 2021: भैंस पर मुखिया पद का प्रत्याशी, पैदल चले समर्थक, कटिहार में कुछ इस तरह हुआ नामांकन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/87d4e27874b79005248e252c82b642fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Panchayat Election 2021: भैंस पर मुखिया पद का प्रत्याशी, पैदल चले समर्थक, कटिहार में कुछ इस तरह हुआ नामांकन
ABP News
Bihar Panchayat Chunav: भैंस पर सवार होकर पहुंचे प्रत्याशी का नाम आजाद आलम है. आजाद ने मुखिया पद के लिए नामांकन कराया है. उनके इस अंदाज की अब चर्चा हो रही है.
कटिहारः बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) को लेकर प्रत्याशियों में होड़ मची है. चुनाव में नामांकन कराने के लिए प्रत्याशी लंबी-लंबी गाड़ियों से पहुंचते हैं लेकिन कटिहार से एक अलग ही नजारा सामने आया है. यहां हसनगंज प्रखंड में दूसरे चरण में पंचायत चुनाव है. ऐसे में हथिया दियारा की रामपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन कराने आजाद आलम भैंस पर सवार होकर पहुंचे जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है. भैंस पर सवार होकर पहुंचे आजाद आलम ने बताया कि मंहगाई का दौड़ है. देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. पेट्रोल-डीजल के दाम काफी बढ़ गए हैं. वे लोग पशुपालक हैं और भैंस पालते हैं. इसी भैंस का दूध भी खाते और बेचते हैं. साथ ही सवारी भी करते हैं. भैंस पर बैठकर आजाद आलम नामांकन कराने तो पहुंचे ही थे, साथ ही उनके समर्थक पैदल ही नारा लगाकर साथ चल रहे थे.More Related News