![Bihar Panchayat Election 2021: पूर्वी चंपारण में दूसरे चरण से शुरू होगा मतदान, 396 पंचायतों में होगा चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/f844cc776aa1ec9ce80ebd1522381acb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Panchayat Election 2021: पूर्वी चंपारण में दूसरे चरण से शुरू होगा मतदान, 396 पंचायतों में होगा चुनाव
ABP News
जिले की 396 पंचायत में होने वाले चुनाव को लेकर जरूरत के हिसाब से ईवीएम (EVM) और बैलेट बॉक्स आ चुके हैं. डिस्पैच सेंटर और मतगणना केंद्र को भी चिह्नित किया जा चुका है.
मोतिहारी: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की रणभेरी बज चुकी है और जिला प्रशासन की ओर से तैयारी भी जारी है. जिले में दूसरे चरण से पंचायत चुनाव शुरू होगा जो दस चरणों में संपन्न होगा. इस बार केवल 396 पंचायतों में ही चुनाव होगा क्योंकि मोतिहारी नगर परिषद के उत्क्रमित होने से सात पंचायतों का विलय नगर निगम में हो गया है. वहीं, चकिया नगर पंचायत को उत्क्रमित किए जाने के बाद दो पंचायत नगर परिषद के अधीन आ गया है. पूर्वी चंपारण जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियों की जानकारी समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में बुधवार की देर शाम जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बैठक की. इस दौरान बताया गया कि जिले में कुल 5659 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके लिए 40,745 मतदानकर्मियों की जरूरत होगी. पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष को सीसीए के प्रस्ताव का प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए कहा जाएगा. सारी तैयारियां चुनाव आयोग के निर्देश पर की जा रही है.More Related News