![Bihar Panchayat Election 2021: पहले चरण में बांका के धोरैया में कल होगा मतदान, देखें क्या है तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/3088df1b5aa73ddabbe1498dd3186e98_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Panchayat Election 2021: पहले चरण में बांका के धोरैया में कल होगा मतदान, देखें क्या है तैयारी
ABP News
धोरैया प्रखंड में मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्र पर बिहार पुलिस के जवान के साथ अन्य जवान भी तैनात रहेंगे.
बांकाः भागलपुर कमिश्नरी के अंतर्गत एक मात्र बांका जिले के धोरैया में पहले चरण में 24 सितंबर को होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election Bihar) को लेकर बुधवार की शाम प्रचार-प्रसार का दौर थम गया. पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर सभी प्रत्याशी बुधवार की शाम तक डोर-टू-डोर मतदाताओं को रिझाने में जुटे रहे.
धोरैया प्रखंड में मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच एवं वार्ड सदस्य सहित पांच पदों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर 2,375 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें मुखिया पद के लिए 163, सरपंच पद के लिए 116, पंचायत समिति पद के लिए 168, वार्ड के लिए 1,404, पंच के लिए 499 एवं जिला परिषद के तीन सीट के लिए 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. जिनके भाग्य का फैसला एक लाख 60 हजार 602 मतदाता करेंगे. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 84,904 जबकि महिला मतदाता 75,698 हैं.