Bihar Panchayat Election 2021: ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर
ABP News
इस बार छह पदों के लिए चुनाव होगा. चार पद का चुनाव ईवीएम और दो पदों का चुनाव बैलेट पेपर से होगा. पंचायत चुनाव में पहली बार ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी दी गई है.
पटनाः बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को 17 एजेंडों पर मुहर लगी. इनमें से एक बिहार पंचायत चुनाव भी है. यह घोषणा हुई कि इसबार 11 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे. सबसे खास बात है कि पंचायत चुनाव में पहली बार ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी दी गई है. आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस बार छह पदों के लिए चुनाव होगा. चार पद का चुनाव ईवीएम और दो पदों का चुनाव बैलेट पेपर से होगा. आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://sec.bihar.gov.in पर जाना होगा. वहीं वोटरों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. बताया जाता है कि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण ऑनलाइन और ऑफलाइन नामांकनपत्र भरने की व्यवस्था की जा रही है. वोटर इस नंबर (18003457243) पर संपर्क कर सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पटना सदर प्रखंड के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.More Related News