Bihar Panchayat Election: वोट के लिए लोगों को दारू बांट रहा था पूर्व मुखिया, पुलिस ने घर में की छापेमारी, शराब सहित सैकड़ों जिंदा कारतूस बरामद
ABP News
एसपी विनय तिवारी के मुताबिक पंचायत चुनाव के दौरान पूर्व मुखिया हरेराम सिंह अपने घर पर शराब का कारोबार कर रहा था. वहीं, अपनी पत्नी की जीत सुनिश्चित करने के लिए नजदीकियों के साथ मीटिंग कर रहा था.
आरा: बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के झौवा बेलवानीय पंचायत में शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. स्थानीय पुलिस ने झौवा बेलवानीय पंचायत के निवर्तमान मुखिया हरेराम सिंह के घर में छापेमारी की. छापेमारी करीब 3 से 4 घंटे तक चली. इस दौरान दो सेमी ऑटोमेटिक रायफल, दो पिस्टल, 7.62 एमएम की 98 गोली, 7.65 एमएम की तीन गोली, 30.6 एमएम की 56 गोली, 7.63 एमएम की 47 गोली और 30.06 एमएम का 23 खोखा बरामद किया गया. इसके अतिरिक्त चार मोबाइल, छह चार्जर, एक बंडल चिन्दी और भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब बरामद की गई है.
पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट
More Related News