Bihar Panchayat Election: बांका के रजौन प्रखंड में 66.85 फीसद हुआ मतदान, 500 मतदाताओं को दी गई वैक्सीन
ABP News
बांका के रजौन प्रखंड में एक लाख 40 हजार 786 मतदाताओं में से 94 हजार 125 मतदाताओं ने वोटिंग किया. 2,137 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम और बैलेट बॉक्स में कैद हो गया है.
बांका: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत जिले के रजौन प्रखंड में शुक्रवार को कुल 66.85 फीसद मतदान हुआ. 11 स्थानों पर ईवीएम में कुछ तकनीकी गड़बड़ी होने की वजह से ईवीएम बदलने के बाद देर से मतदान शुरू हुआ. पंचायत चुनाव के दौरान पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक थी. वहीं, कई मतदाता तो धूप की वजह से बेसुध होकर गिर पड़े. मतदान के दिन भी रजौन प्रखंड क्षेत्र के 30 चिह्नित स्थानों पर कोरोना टीका केंद्र संचालित करते हुए 500 मतदाताओं को वैक्सीन लगाई गई.
इस चुनाव में एक लाख 40 हजार 786 मतदाताओं में से शुक्रवार को 94 हजार 125 मतदाताओं ने वोटिंग किया. एबीपी न्यूज के रिपोर्टर ने भ्रमण के क्रम में देखा कि अधिसंख्य मतदान केंद्रों पर मतदान के समय दो महिला के बाद एक पुरुष को मतदान कराने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी. बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को आने के साथ मतदान करने का मौका दिया जा रहा था. इस दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सख्ती से डटे दिख रहे थे. वहीं, 2,137 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम और बैलेट बॉक्स में कैद हो गया है.