
Bihar Panchayat Election: चुनावी मौदान में उतरी बीए की छात्रा, 10 महीने पहले हुई है शादी, समाज सेवा करना है सपना
ABP News
नामांकन के बाद नीतू ने कहा कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं और लड़कियां अपने हक की बात करने में पीछे हैं. इस कारण वो चुनावी मैदान में आईं हैं, ताकि महिला और लड़कियों का विकास कर सके.
पटना: बिहार पंचायत चुनाव 2021 के दो चरणों के लिए मतदान और मतगणना की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. बाकी बचे नौ चरणों के लिए नामांकन और प्रचार की प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में मंगलावर को सूबे की राजधानी पटना से सटे खुसरूपुर प्रखंड में 20 वर्षीय बीए पार्ट-3 में पढ़ाई कर रही नवविवाहिता ने मुखिया पद के लिए नामांकन कर युवा महिलाओं में जोश भर दिया है. खुसरूपुर के हरदास बीघा पंचायत के मुखिया पद लिए 20 वर्षीय नीतू कुमारी ने आज पर्चा भरा.
जानकारी अनुसार नीतू की शादी दस महीने पहले हुई है. वह स्नातक की छात्रा है और इंग्लिश ऑनर्स से बीए पार्ट-3 की परीक्षा दे रही है. आज भी वह 1 :30 बजे परीक्षा देकर घर लौटी, उसके बाद अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए खुसरुपुर प्रखंड कार्यालय पहुंची. नीतू ने बताया कि ससुराल वालों की इच्छा थी कि पंचायत चुनाव लड़े. साथ ही उसे भी समाज सेवा करने का शौक है. ऐसे में जब उसे जनता की सेवा करने की ऑफर मिला तो वो बहुत खुश हुई और वो चुनाव लड़ने को तैयार हो गई.