Bihar Panchayat Election: कैमूर में वोटिंग के लिए महिला मतदाताओं को मिल रहा स्पेशल ट्रीटमेंट, पुरुषों को आपत्ति भी नहीं
ABP News
कैमूर में दूसरे चरण के दौरान एक प्रखंड दुर्गावती में चुनाव हो रहा है. सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया था. सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है. पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
कैमूरः बुधवार को बिहार के 34 जिलों के 38 प्रखंडों में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. बुधवार को ही जितिया का पर्व भी है. ऐसे में बिहार के कैमूर जिले में महिला मतदाताओं को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है. दरअसल, दुर्गावती प्रखंड की अवहरिया पंचायत के सारंगपुर गांव में बने बूथ नंबर दो पर काफी संख्या में वोट देने के लिए महिलाएं पहुंचीं थीं. यहां पुरुषों ने खुद ही फैसला लिया कि जब तक महिलाएं मतदान नहीं कर देंगी तब तक कोई पुरुष लाइन में नहीं लगेगा.
पुरुषों का कहना था कि यह व्रत निर्जला है और वह उपवास में हैं. महिलाओं को कोई परेशानी नहीं हो इसलिए उन्हें पहले मौका दिया जाए. क्योंकि पहले मतदान देकर चली जाएंगी तो पूजा से संबंधित और काम को वह कर पाएंगी, इसलिए वोट देकर पहले घर चली जाएं इसलिए यह सामूहिक रूप से फैसला लिया गया है. पुरुषों की ओर से की गई इस पहल पर महिलाएं उनकी सराहना भी कर रहीं हैं.