Bihar Panchayat Chunav 2021: कल बिहार में चौथे चरण का मतदान, 36 जिलों के 53 प्रखंडों मे होगा चुनाव, देखें लिस्ट
ABP News
Bihar Panchayat Chunav 2021: सोमवार की शाम चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम गया. आज प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से विजयी बनाने के लिए आखिरी बार गुहार लगाएंगे.
पटना/बांका: बिहार में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों के 799 ग्राम पंचायतों में 20 अक्टूबर को मतदान और 22 व 23 अक्टूबर को मतगणना होगी. सोमवार की शाम चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम गया. आज मंगलवार को प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से विजयी बनाने के लिए आखिरी बार गुहार लगाएंगे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में बांका के बौंसी प्रखंड में 14 पंचायतों के लिए जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच पद के लिए बुधवार को मतदान होगा.
अंतरराज्यीय सीमा से सटे होने के कारण बौंसी में पुलिस प्रशासन की ओर से सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. मालूम हो कि बौंसी प्रखंड की कई पंचायत नगर पंचायत में शामिल होने के कारण वहां मतदान नहीं हो रहा है. प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायतों के लिए 202 बूथों पर 1364 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बुधवार को ईवीएम एवं बैलेट बॉक्स में कैद होगा. उसका परिणाम 22 एवं 23 अक्टूबर को बांका के पीबीएस कॉलेज में मतगणना के बाद आएगा.