Bihar Panchayat Chunav: सभी उम्मीदवारों को नए साल से पहले देना होगा चुनावी खर्चों का ब्यौरा, नहीं तो मिलेगी ये सजा
ABP News
पंचायत चुनाव 2021 के दौरान उम्मीदवारों की ओर से समाचार पत्रों के जरिये अपना चुनाव प्रचार किया जा रहा था. इसको ध्यान में रखते हुए आयोग ने निर्णय लिया है कि अब इसे चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा.
पटना: बिहार में 11 चरणों में होना वाला पंचायत चुनाव संपन्न हो गया है. परिणाम भी सामने आ चुके हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक बिहार पहला ऐसा राज्य बना है जहां हाईटेक तरीके से पंचायत चुनाव को संपन्न कराया है. मतदान हो या मतगणना दोनों में ही डिजिटल तकनीकों का उपयोग किया गया. अब चुनाव संपन्न होने के बाद निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव में शामिल सभी उम्मीदवारों को एक जनवरी, 2022 के पहले चुनावी खर्चों का ब्यौरा देने का आदेश दिया है.
चुनावी खर्चों का ब्यौरा नहीं देने पर अगले चुनाव में शामिल होने पर लगेगा प्रतिबंध!
More Related News