
Bihar News: RJD में बवंडर मचाने के बाद अब ‘कूल’ दिख रहे तेजप्रताप यादव, जानें कौन है उनका यह खास दोस्त
ABP News
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव अपने एक दोस्त के साथ पटना में घूमकर आईसक्रीम खा रहे हैं. उनके दोस्त चैतन्य पालित ने फेसबुक पर तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर बीते सोमवार की है.
पटनाः बिहार की राजनीति में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बीते कई दिनों से घमासान मचा था. वजह एक नहीं बल्कि कई थे. एक तरफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप की ओर से जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) को लेकर दिए जा रहे बयान ने पार्टी में कलह मचा दिया था तो दूसरी ओर छात्र आरजेडी की जिम्मेदारी किसी और व्यक्ति को दिए जाने के बाद यह आग में घी का काम कर गया. हालांकि अब पार्टी में बवंडर मचाने के बाद तेजप्रताप यादव कूल हो गए हैं. तेजप्रताप यादव अपने एक दोस्त के साथ पटना में घूमकर आईसक्रीम खा रहे हैं. उनके दोस्त चैतन्य पालित ने फेसबुक पर तस्वीर शेयर की है. सियासी गलियारे में तेजप्रताप को लेकर अब जो भी चर्चा हो लेकिन फिलहाल तस्वीर से तो यह साफ पता चलता है कि वह अपने दोस्त के साथ आइसक्रीम का लुत्फ लेकर कूल हैं. चैतन्य पालित ने तस्वीर के साथ लिखा है, “ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे.” यह तस्वीर बीते छह सितंबर की ही यानी सोमवार की है.More Related News