
Bihar News: JDU सांसद ने रेल मंत्री से की नई राजधानी एक्सप्रेस चालने की मांग, कहा- यात्रियों के लिए जरूरी है नई ट्रेन
ABP News
सीवान और छपरा लोकसभा के लोगों के लिए लंबी दूरी की कई ट्रेनें चल रही हैं. इन जिलों का अपना अलग रेलवे का दो-दो रूट है, जिसमें हर घंटे दिल्ली समेत अन्य जगहों के लिए ट्रेनें चल रही है.
गोपालगंज: पूर्वोत्तर रेलवे को एक नई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन मिलने की उम्मीद है, जो दिल्ली वाया थावे-गोपालगंज से पटना या गुवाहाटी तक चलेगी. नई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के लिए गोपालगंज के सांसद सह जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आलोक कुमार सुमन ने रेल मंत्री से पहल की है. सांसद की इस मांग पर बिहार के सीवान की सांसद कविता सिंह, महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रवाल, छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी, वाल्मीकि नगर के सांसद सुनील कुमार, गया के सांसद विजय कुमार के अलावा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सांसद विजय कुमार दूबे, संत कबीर नगर के सांसद प्रवीण निषाद, झंझारपुर के सांसद आरपी मंडल ने समर्थन देते हुए रेल मंत्री को दिए गए पत्र पर सहमति जताई है और हस्ताक्षर किया है. नई राजधानी ट्रेन की है जरूरतMore Related News