
Bihar News: IAS केके पाठक ने संभाला प्रभार, मंत्री सुनील कुमार भी रहे मौजूद, शराबबंदी को सफल बनाने का मिला है जिम्मा
ABP News
केके पाठक वही अधिकारी हैं, जिन्हें साल 2016 में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद कानून को सख्ती से लागू करने का जिम्मा सौंपा गया था. वे अपने सख्त मिजाज के लिए जाने जाने हैं.
पटना: वरिष्ठ आईएएस केके पाठक (KK Pathak) गुरुवार को मद्य निषेध विभाग के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार ग्रहण किया. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद (Chaitanya Prasad) ने केके पाठक को प्रभार दिया. इस दौरान मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार (Sunil Kumar) भी मौजूद रहे. बेहद सख्त मिजाज के माने जाने वाले 1990 बैच के आईएएस केके पाठक के कार्यालय आने के पहले से ही विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय में थे.
कल सरकार ने जारी की थी अधिसूचना
More Related News