
Bihar News: CM नीतीश का बड़ा एलान, कहा- अब वो किसी की शादी में नहीं जाएंगे, अगर लोग बुलाना चाहते हैं तो पहले ये काम करें
ABP News
मुख्यमंत्री ने ये घोषणा की, कि अब वे उसी के घर शादी में जाएंगे जिनके कार्ड पर 'हम इस शादी में दहेज नहीं ले रहे हैं' लिखा होगा. उन्होंने कहा कि कोई कितना भी करीबी हो उसे भी ऐसा करना ही होगा.
मोतिहारीः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को प्रदेश के मोतिहारी से ‘समाज सुधार अभियान’ के तहत अपनी यात्रा की शुरुआत कर दी है. मोतिहारी पहुंचने के बाद सीएम नीतीश ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे, यहां वे गांधी बाल उद्यान में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा को प्रणाम करने के बाद मंच पर पहुंचे. सीएम ने अपने संबोधन में पुरानी बातों पर जोर दिया और कहा कि शराबबंदी हमने महिलाओं के कहने पर किया, जिसके बाद अब समाज की स्थिती काफी सुधर गई है. आप लोग भी साथ दें और प्रण लें कि शराबबंदी, दहेज और बाल विवाह के खिलाफ खड़ा रहेंगे.
नीतीश कुमार ने किया बड़ा एलान