![Bihar News: 5 लाख के नेपाली नोट और कुवैती 50 दीनार के साथ पकड़ा गया युवक, इंडो-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/ffbf5c45c4f928bd4b373207aaacd501_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar News: 5 लाख के नेपाली नोट और कुवैती 50 दीनार के साथ पकड़ा गया युवक, इंडो-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार
ABP News
डिप्टी कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि संदेह के आधार पर तलाशी ली गई थी. इस पूरे मामले की पुष्टि उन्होंने बुधवार को की है. युवक को भारतीय कस्टम के हवाले कर दिया गया है.
सुपौलः इंडो-नेपाल बॉर्डर (Indo-Nepal Border) स्थित शैलेशपुर बॉर्डर आउटपोस्ट पर तैनात एसएसबी (SSB) के जवानों ने पांच लाख की नेपाली करेंसी (Nepal Currency) और कुवैती 50 दीनार (Kuwaiti Dinar) के साथ एक नेपाली युवक को हिरासत में लिया. मंगलवार की देर रात ही यह कार्रवाई की गई थी. नेपाली युवक को पकड़ने के बाद उसे कस्टम को सौंपा गया. इस मामले में डिप्टी कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि संदेह के आधार पर तलाशी ली गई थी. उसके पास से 5 लाख 21 हजार 880 नेपाली और कुवैती 50 दीनार विदेशी करेंसी बरामद किए गए हैं.
भारतीय प्रभाग में प्रेवश कर रहा था युवक
More Related News