Bihar News: हत्या के बाद कश्मीर से बिहार के अररिया पहुंचा मजदूरों का शव, नम हुईं लोगों की आंखें, गांव में शोक
ABP News
कश्मीर के कुलगाम जिले के लारा गंजीपोरा में आतंकियों ने अररिया के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. कश्मीर से विमान से शव पटना पहुंचा था. अल सुबह शव को गांव लाया गया है.
अररियाः कश्मीर में आतंकी हमलों के शिकार हुए अररिया के दो मजदूरों का शव बुधवार अल सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचा. कश्मीर से विमान से शव पटना पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से दोनों मजदूरों के शव को रानीगंज लाया गया है. शव को लाने के लिए मृतक के परिजन भी पटना चले गए थे. अब शव पहुंचने के बाद एक तरफ लोगों की भीड़ जुट गई है तो वहीं गांव में शोक की लहर है. परिजनों में कोहराम मच गया है.
इसके पहले शव जब पटना पहुंचा तो वहां बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और अन्य वरीय नेताओं के साथ मजदूरों के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सुशील मोदी ने कहा था कि जो भी घटना हुई है ये बहुत ही दर्दनाक है. ये कोई बिहार या यूपी के लोगों को टारगेट नहीं किया गया है. ये जो मजदूरी करने गए थे वहां और अन्य राज्यों से जो गरीब और मजदूर थे उनलोगों को टारगेट किया गया है. एनआईए ने पूरे मामले को अपने हाथ में ले लिया है. केंद्र सरकार की भी नजर है.