![Bihar News: सैलून में अगरबत्ती की खुशबू बिखेर रहे तेज प्रताप यादव, एक फैन ने कहा- भैया जी! कॉन्फिडेंस बूस्ट हो रहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/61a724a3355d441bc7df481fb96c0708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar News: सैलून में अगरबत्ती की खुशबू बिखेर रहे तेज प्रताप यादव, एक फैन ने कहा- भैया जी! कॉन्फिडेंस बूस्ट हो रहा
ABP News
राजनीति से ज्यादा इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल एलआर ब्लॉग (LR Vlog) में व्यस्त हैं. तेज प्रताप यादव पटना के एक सैलून में गए और दिखाया कि वहां कैसी व्यवस्था है. अगरबत्ती का प्रचार भी किया.
Tej Pratap Yadav LR Vlog: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) राजनीति से ज्यादा इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल एलआर ब्लॉग (LR Vlog) में व्यस्त हैं. या यू कहें तो उनकी दिलचस्पी ब्लॉग बनाने में ही अब बढ़ती जा रही है. तेजप्रताप यादव ने रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर फिर एक ब्लॉग पोस्ट किया. इसमें वो पटना के बोरिंग रोड स्थित एक सैलून में गए हैं जहां वे सैलून के बारे में बता रहे हैं साथ ही एलआर अगरबत्ती का प्रचार भी कर रहे हैं.
इस बीच उनके ब्लॉग को देखकर एक सौरव जायसवाल नाम के फैन ने तो यहां तक कमेंट कर दिया- “भैया जी का कॉन्फिडेंस के साथ-साथ सब्सक्राइबर भी बूस्ट होते जा रहा है. आप राजनीति के अलावा ब्लॉगिंग भी बहुत अच्छे से कर रहे हैं. आपके द्वारा दोनों क्षेत्रों में किए गए कार्य प्रशंसा योग्य है.”