Bihar News: सीनियर IAS आमिर सुबहानी होंगे बिहार के नए मुख्य सचिव, विकास आयुक्त का जिम्मा संभालेंगे अतुल प्रसाद
ABP News
मौजूदा मुख्य सचिव दो बार के अवधि विस्तार के बाद शुक्रवार को रिटायर हो रहे हैं. कैबिनेट ने उनके कार्यकाल के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी. ऐसे में आमिर सुबहानी को जिम्मा सौंपा गया है.
पटना: नए साल से पहले बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार राज्य के मौजूदा विकास आयुक्त आमिर सुबहानी बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे. वहीं, विकास आयुक्त की जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद को दी गई है. बता दें कि सुबहानी 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और अपने बैच के टाॅपर रहे हैं. उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी अधिकारियों में से एक माना जाता है.
पहले से चल रही थी चर्चा
More Related News