
Bihar News: सिवान में शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान में लगी आग, बिजली के तार टूटकर गिरे, 15 लाख का नुकसान
ABP News
देर रात करीब ढाई बजे नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पास एक पोल में आग लग गई. इसी की वजह से कई तार भी टूटकर गिर गए जिसकी वजह से किराना दुकान भी चपेट में आ गया.
सिवानः शहर के नगर थाना रोड में मंगलवार तड़के एक किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. इससे दुकान में रखे गए करीब 14 से 15 लाख रुपये के सामान जलकर राख हो गए. नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर निवासी केदार प्रसाद के पुत्र रोहन कुमार की यह दुकान है. आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तबतक काफी नुकसान हो चुका था.
बताया जाता है कि पहले बड़ी मस्जिद के पास एक बिजली के पोल में आग लगी जिसके कारण कई तार टूटकर सड़क पर गिर गए. इसके बाद सुबह के तीन बजे किराना दुकान में आग लग गई. गश्ती कर रहे इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने इसकी सूचना दुकानदार को और फायर ब्रिगेड को दी. दुकानदार रोहन कुमार ने बताया कि दुर्गापूजा में बिक्री को लेकर काफी ज्यादा सामान दुकान में सोमवार को ही लाया गया था. रात में दुकान बंद कर घर चला गया. सुबह तीन बजे के करीब नगर थाना के इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने इसकी जानकारी दी.