Bihar News: सरकार को चूना लगाकर SDPO ने बनाई थी लाखों की अवैध संपत्ती, तीन ठिकानों पर EOU ने की छापेमारी
ABP News
जांच में ये बात सामने आई कि 1989 बैच के सीधे नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक अनूप कुमार ने अपने सेवा काल में पद का भ्रष्ट दुरुपयोग कर ज्ञात/वैध स्रोत से काफी अधिक धनार्जन किया है.
पटना: बालू माफियाओं के साथ सांठगांठ कर सरकार को चूना लगाने और अपनी संपत्ति बनाने वाले सरकारी कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ सरकार की ओर से कार्रवाई का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बुधवार को आर्थिक अपराध इकाई, पटना की विशेष टीम ने प्रदेश के औरंगाबाद, सदर के तत्कालीन अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. दरअसल, उक्त अधिकारी के गैर कानूनी धंधे में संदिग्ध भूमिका निभाने की बात सामने आई थी. वहीं, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की भी बात सामने आई थी.
ऐसे में आरोपों की जांच शुरू की गई, जांच में आरोप के सही पाए जाने के बाद उनके खिलाफ अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोप में 13 दिसंबर, 2021 को आर्थिक अपराध थाना में कांड सं-29/2021 धारा 13 (2) सह पठित धारा 13 (1) (b) भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 यथा संशोधित 2018 दर्ज कर जांच शुरू की गई.