Bihar News: समस्तीपुर के काशीपुर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला
ABP News
युवक मुकेश कुमार काशीपुर मोहल्ले के ठाकुरबाड़ी गली में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है. परिजन की ओर से आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
समस्तीपुरः बीते कई दिनों से समस्तीपुर में प्रेम-प्रसंग में हत्या या आत्महत्या जैसा मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस अभी मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर जमुआरी नदी के किनारे से मिले किशोरी के शव के बारे में पता लगा ही रही थी कि शुक्रवार मिले एक और शव ने पुलिस की नींद उड़ा दी. नगर थाना क्षेत्र से किराए के एक मकान से युवक का फंदे से लटका शव बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि 25 वर्षीय युवक मुकेश कुमार काशीपुर मोहल्ले के ठाकुरबाड़ी गली में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. वह मोहिउद्दीनगर थाना क्षेत्र के के रहने वाले इंद्रदेव राय का बेटा है. शुक्रवार को जब कमरे में फंदे से लटका शव मिला तो हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद दारोगा सुनील कुमार सिंह और अन्य पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा.More Related News