![Bihar News: सफाईकर्मियों की हड़ताल से बढ़ा बीमारी का खतरा, पहले दिन की बैठक में नहीं बनी बात, आज फिर होगी पहल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/12/7ebdf98fe7268f664eee2f0871652c2d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar News: सफाईकर्मियों की हड़ताल से बढ़ा बीमारी का खतरा, पहले दिन की बैठक में नहीं बनी बात, आज फिर होगी पहल
ABP News
Patna Nagar Nigam: बीते पांच दिनों से सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं. सफाईकर्मयों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी वह काम पर नहीं लौटेंगे. शनिवार को बातचीत की गई थी.
पटनाः बिहार में सफाईकर्मियों की हड़ताल से सड़क पर कचरों का ढेर पड़ा है. एक तरफ कचरों का ढेर तो दूसरी ओर बीमारी का खतरा. बीते पांच दिनों से सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं. बीते शनिवार को को प्रधान सचिव ने वार्ता भी की लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका है. आज रविवार को फिर बातचीत होगी. वहीं, सफाईकर्मयों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी वह काम पर नहीं लौटेंगे. प्रधान सचिव ने कहा- मांगों पर हो रहा विचारMore Related News