![Bihar News: संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/714843f1181e9074eaf297a813eabeef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar News: संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
ABP News
डॉक्टर के भागने की सूचना पाकर मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मृतका के भतीजे ने निजी क्लीनिक के डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है.
आरा: भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के चतुर्भुजी बरांव गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गई. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. मिली जानकारी के अनुसार मृतका चतुर्भुजी बरांव गांव निवासी कृष्णा नंद सिंह की 35 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी है. मृतका के भतीजे अजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह उसके पेट में अचानक दर्द होने लगा, जिसके बाद वह पीरो स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज कराने गई थी. वहां मौजूद चिकित्सक द्वारा एक इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद उसकी बेचैनी काफी बढ़ गई. उसके बाद चिकित्सक ने उसे स्ट्रेचर पर लादकर कहा कि मैं ऑक्सीजन लगा देता हूं. लेकिन वे उसे सड़क पर छोड़ कर फरार हो गए.More Related News