Bihar News: शराब माफियाओं का साथ देता था थानाध्यक्ष, सामने आई बात तो SP ने किया सस्पेंड
ABP News
अम्बा थाना की पुलिस द्वारा कुछ दिन पहले एक लग्जरी कार से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई थी. लेकिन जब्त की गई शराब की थानाध्यक्ष द्वारा बनाई गई सूची में कई तथ्यों को छुपा दिया गया था.
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार भारती को एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं, उनके निलंबन के बाद पुलिस केंद्र में पदस्थापित एसआई नरेंद्र कुमार को अम्बा का थानाध्यक्ष बनाया है. एसपी ने अम्बा थानाध्यक्ष के खिलाफ यह कार्रवाई शराब माफियाओं के साथ गठजोड़ व सरकार के निर्देशों को ताक पर रख उनके लिए काम करने के कारण किया है. एसपी द्वारा किए गए इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
शराब माफियाओं का दिया था साथ मिली जानकारी अनुसार अम्बा थाना की पुलिस द्वारा कुछ दिन पहले एक लग्जरी कार से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई थी. लेकिन पकड़ी गई शराब की थानाध्यक्ष द्वारा बनाई गई सूची में कई तथ्यों को छुपा दिया गया था. थानाध्यक्ष द्वारा जब्ती सूची में की गई गड़बड़ी की सूचना एसपी को प्राप्त हुई.