Bihar News: वीडियो कॉलिंग से मकान देखकर बुक किया, किराया लेने के लिए QR कोड दिया तो खाते से उड़ा लिया पैसा
ABP News
घटना सात सितंबर की है, कैमूर के कुदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद पता चला कि खाताधारक मध्य प्रदेश का रहने वाला है. जांच के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
कैमूरः क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन कर एक युवक के खाते से 97 हजार 672 रुपये की ठगी के मामले में आरोपी युवक को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कैमूर के कुदरा थाने में सात सितंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. शुक्रवार को आरोपी अमरनाथ पाल को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपी युवक अमरनाथ पाल मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के तरहर गांव का रहने वाला है.
बताया जाता है कि कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के रहने वाले कुंदन कुमार से उनके वाराणसी स्थित मकान को किराए पर लेने के लिए कुछ युवकों ने संपर्क किया. वीडियो कॉल से मकान और कमरे को देखा. घर पसंद आने के बाद किराया देने के लिए युवकों द्वारा कुंदन से क्यूआर कोड मांगा गया. क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद खाते से ही 97 हजार 672 युवकों ने उड़ा लिया.