Bihar News: लोन देने के नाम पर करोड़ों का घोटाला, बिचौलियों संग मिलकर बैंक मैनेजर ने रची पूरी साजिश
ABP News
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि फर्जीवाड़े मामले में बैंक के वरीय अधिकारियों से बात कर तत्कालीन बैंक मैनेजर पर जांच कर कार्रवाई के लिए आग्रह किया गया है. साथ ही फर्जी लोन माफ करने को कहा गया है.
सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के हटियागाछी शाखा में लोन मुहैया कराने के नाम पर तकरीबन आठ करोड़ अस्सी लाख रुपये के ऋण घोटाले का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार सुलीनदाब गांव के करीब आठ सौ से अधिक लोगों से आधार कार्ड और फोटो लिया गया, जिसके बाद बिचौलियों द्वारा उनके नाम से जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के हटियागाछी शाखा से फर्जी तरीके से लोन पास कराया गया. इसके बाद बिचौलिये और तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने मिलकर करोड़ों की राशि का बन्दरबांट कर लिया. मामला वर्ष 2016-17 का है.
लोन की बात से अंजान थे लोग