Bihar News: लालू यादव की चुनाव सभा से पहले JDU ने कहा- जंगलराज के सुल्तान आ रहे हैं, रंगारंग कार्यक्रम होगा
ABP News
कुशेश्वर स्थान और तारापुर में जनसभा से पहले जेडीयू ने इस कार्यक्र को लेकर ट्वीट किया है. करीब तीन साल के बाद लालू यादव पटना लौटे हैं और आज वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) आज कुशेश्वर स्थान और तारापुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इन दो विधानसभा सीटों पर यहां 30 अक्टूबर को उप चुनाव है. आज की चुनावी सभा से पहले पूर्व मंत्री जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार (JDU Neeraj Kumar) ने ट्वीट कर लालू यादव पर निशाना साधा है. नीरज कुमार ने लिखा, “दोनों सीटों पर चुनाव की थकान मिटेगी, रंगारंग हास्य ठहाकेदार कार्यक्रम होने जा रहा है. जमुरा और चेला के साथ 15 साल जंगल राज के सुल्तान आ रहे हैं. भारी संख्या में मौज के लिए पधारें और अपने पशु चारे की रक्षा स्वयं करें.”
नीरज कुमार ने शेर सुनाने के अंदाज में आगे लिखा, “भाड़े पर भीड़ बुलाना, मौकों पर चेहरा चमकाना, आनन-फानन में कूद कर आना, हंसी मजाक और गाल बजाना, करतब कर ताली बजवाना, चुनाव बाद गायब हो जाना, गुण खूब सिखाया बेटों को, खोज रही है जनता उनको, तारापुर हो या कुशेश्वर स्थान, हारेंगे दोनों स्थान.” फिर लिखा, “जहां था चरवाहा विद्यालय वहां अब है पॉलिटेक्निक संस्थान, तारापुर जाकर क्या मुंह दिखाऐंगे श्रीमान? बिहार के भविष्य को आपने चरवाहा विद्यालय पहुंचाया, दिल्ली भेज अपने बेटों को अंग्रेजी खूब सिखाया. अब पूछ रही है जनता किस खातिर दे रहें हैं जान, तारापुर जा क्या मुंह दिखाऐंगे श्रीमान?”