
Bihar News: राबड़ी देवी से बिना मिले ही तेज प्रताप ने की पद यात्रा, तेजस्वी से 'खटपट' के सवाल पर साधी चुप्पी
ABP News
श्रद्धांजलि देने के बाद तेज प्रताप बिना चप्पल पहने ही कदमकुआं स्थित जेपी आवास पहुंचे. इस दौरान उनकी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों पार्टी का झंडा लिए उनके साथ थे, जो नारे लगा रहे थे.
पटना: आरजेडी (RJD) में सब कुछ ठीक नहीं है. अब ये बात बिल्कुल स्पष्ट हो गया है. जिस प्रकार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) एक दूसरे के संबंध में प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि दोनों भाइयों के बीच दूरियां बढ़ गई हैं. खबर है कि इसी दूरी को पाटने की कोशिश करने के लिए ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) सोमवार को पटना पहुंची. पटना पहुंचते ही वो सीधे तेज प्रताप से मिलने पहुंची, लेकिन तेज प्रताप अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण व्यस्त थे. ऐसे में उन्होंने उनका इंतजार किया.
बिना राबड़ी से मिले ही निकले तेज प्रताप