Bihar News: मोतिहारी में रेल से कट कर दो लोगों की मौत, मृतक की पहचान में जुटी पुलिस
ABP News
शव की पहचान के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. जबकि दूसरे शव की अब तक पहचान नहीं हो पाने की वजह से पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ही रखा है.
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. जिले के अलग-अलग जगहों पर ये दोनों हादसे हुए हैं. मृतकों में से एक मृत युवक की पहचान कर ली गई है. जबकि दूसरे युवक के शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. जानकारी अनुसार गुरुवार की देर रात दोनों युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हुई है. शुक्रवार को पुलिस ने एक युवक की पहचान कर ली है. जबकि दूसरे की पहचान के लिए कार्रवाई जारी है.
रेल से गिरकर मौत की संभावना
More Related News