Bihar News: भोजपुर में अलग-अलग जगह ठनका गिरने से मासूम समेत नौ लोग झुलसे, बुजुर्ग महिला की मौत
ABP News
घटना की सूचना मिलते ही धनगाई थाना इंचार्ज कंचन कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया.
आरा: बिहार के भोजपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ठनका गिरने से रविवार को बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जबकि मासूम सहित नौ लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जख्मियों में पांच का आरा सदर अस्पताल व चार लोगों का जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. पहली घटना आयर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव की है, जहां रविवार की दोपहर ठनका गिरने से मड़ई में बैठे मासूम बच्चे समेत नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
आरा सदर अस्पताल किया रेफर
More Related News