![Bihar News: भारत-नेपाल सीमा पर लाखों के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/1fc76b52759b854924de4e7694b01cee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar News: भारत-नेपाल सीमा पर लाखों के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त
ABP News
मधुबनी जिले में 100 किलोमीटर से अधिक का ओपन बॉर्डर है. ओपन बॉर्डर होने की वजह से तस्कर हर प्रकार के सामानों की खुलेआम तस्करी करते हैं.
मधुबनी: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 48वीं वाहिनी हरिने कैंप के जवानों ने मंगलवार को दो किलो गांजा और एक बाइक के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. सीमा पर गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव निवासी ललित शर्मा (उम्र तकरीबन 23 वर्ष) और ढिघिया गांव निवासी सेवक ठाकुर (उम्र तकरीबन 32 वर्ष) के रूप में की गई है.
जवानों को देख भाग रहे थे धंधेबाज
More Related News