
Bihar News: बेटा शराब पीने ना चला जाए इसलिए जंजीर से बांधकर रखा, दर्द सुनाते-सुनाते रो बैठी मां, सासाराम का मामला
ABP News
युवक की मां ने कहा कि अक्सर बेटा शराब पीता है. दो दिन पहले वो अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. इसलिए मजबूरन उसे बांधकर रखना पड़ा है. पुलिस से भी गुहार लगा चुकी है.
रोहतासः बिहार के सासाराम में एक मां अपने बेटे से इस कदर परेशान हो गई कि वह अपनी पीड़ा सुनाते-सुनाते रोने लगी. कहने लगी कि उसका बेटा इतना नशा करता है, शराब पीता है कि वह परेशान हो गई है. इतने उसके पास पैसे नहीं हैं कि वह रोज पीने के लिए दे. वह चाहती है कि उसका बेटा सुधर जाए इसलिए इसे पुलिस-प्रशासन नशा मुक्ति केंद्र में ले जाए. मामला सासाराम के कबीरगंज का है.
बताया जाता है कि कबीरगंज के रहने वाले भगवान सिंह का बेटा कृष्ण कुमार अक्सर शराब के नशे में घर में मारपीट और तोड़फोड़ करता है. उसकी इस हरकत से उसकी मां चंद्रमुनी कुंवर और पत्नी परेशान हैं. मां ने कहा कि दो दिन पहले वो अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. इसलिए मजबूरन उसे बांधकर रखना पड़ा है. पत्नी ने कहा कि पांच माह पहले ही शादी हुई है. शादी के बाद से वह देख रही कि शराब पीता है. इसके साथ ही अक्सर मारपीट भी करता है. परेशान होकर उसे जंजीर में बांधा गया है.