
Bihar News: बिहार सरकार पर RJD का निशाना, कहा- आखिर किन सफेदपोश भेड़ियों को बचा रहे हैं 'आतंकराज' कुमार जी?
ABP News
यौन शोषण मामले में अधीक्षिका वंदना गुप्ता पर लगे आरोपों को लेकर 'आरजेडी वुमेन सेल' की महिलाएं उनसे मिलने पहुंचीं थीं, लेकिन गेट नहीं खोला गया. इसके बाद आरजेडी ने ट्वीट किया है.
पटनाः राजधानी पटना के गाय घाट स्थित शेल्टर होम मामले में राजनीति जारी है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के निर्देश पर गाय घाट उत्तर रक्षा गृह में महिला से यौन शोषण मामले में अधीक्षिका वंदना गुप्ता पर लगे आरोपों को लेकर बीते शनिवार को पार्टी की महिला टीम मिलने पहुंची थी लेकिन उन्हें मिलने से रोक दिया गया. इसको लेकर आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है.
रविवार को आरजेडी ने ट्वीट कर कहा- “सीएम नीतीश कुमार बलात्कारियों को पूरे आवभगत के साथ बालिका गृहों/शेल्टर होम में घुसवाएंगे पर आरजेडी के वुमेन सेल के प्रतिनिधिमंडल के लिए बच्चियों/युवतियों यातना शिविर रूपी बालिका/अल्पावास गृहों के दरवाजे तक नहीं खुलवाएंगे! आखिर किन सफेदपोश भेड़ियों को बचा रहे हैं 'आतंकराज' कुमार जी?”