Bihar News: बिहार सरकार ने दिया स्कॉलरशिप ताकि बच्चे स्कूल जाते रहें, 3 छात्रों ने मिलकर उसी पैसे से शुरू कर दिया शराब का धंधा
ABP News
पकड़े गए तीनों शराब तस्कर बिहार के भागलपुर जिले इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी पर्वता गांव के रहने वाले हैं. सबको स्कूल यूनिफॉर्म के लिए स्कॉलरशिप मिला था.
दुमका: बिहार में शराबबंदी है इसके बावजूद इसकी तस्करी जारी है. पढ़ाई करने की जगह अब छात्र भी इस अवैध धंधे में शामिल हो गए हैं. झारखंड के दुमका में पुलिस ने शराब के साथ गुरुवार को तीन छात्रों को पकड़ा है जो सभी बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शराब के धंधे के लिए इन्होंने स्कॉलिरशिप के पैसे का इस्तेमाल किया है. झारखंड से शराब लाकर सभी बिहार में बेचते थे. पकड़े जाने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
दुमका के हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन के बताया कि गुरुवार को उन्हें सूचना मिली थी कि दोपहर करीब 2:30 बजे हंसडीहा के रास्ते भागलपुर जाने वाली श्री हरि यात्री बस से कुछ लोग शराब लेकर बिहार जाने वाले हैं. सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम महादेवगढ़ स्थित चेकपोस्ट पर पहुंची. जब यात्री बस की जांच की तो पुलिस को तीन थैले से 84 बोतल शराब मिली. इसके बाद बस की पीछली सीट पर बैठे तीनों तस्करों को पकड़ लिया.