Bihar News: बिहार में लापरवाही की हदें पार, मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 27 लोगों को हुआ संक्रमण, 15 की आंखें निकालनी पड़ी
ABP News
Bihar News In Hindi: ज़िला विभाग ने आई अस्पताल में ऑपरेशन कराने वाले सभी मरीज़ों की लिस्ट मांगी है. ताकि अन्य मरीज़ों के आंखों की भी जांच की जा सके.
Bihar News In Hindi: बिहार के मुज़फ्फरपुर में मोतियाबिंद के आपरेशन के बाद कई लोगों की आंखों में गंभीर संक्रमण हो गया, जिसके चलते अब तक 15 लोगों की आंखें निकलनी पड़ी हैं. पिछले महीने 22 नवंबर को अस्पताल में 65 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ था, जिसमें से 27 लोगों की आंखों में गंभीर संक्रमण हुआ है. सिविल सर्जन विनय शर्मा ने ऑपरेशन थिएटर को सील करके पूरे अस्पताल को बंद करने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन का अनुमान है कि इस मामले की जांच के बाद मरीज़ों के आंकड़े में और इज़ाफा हो सकता है. उन्होंने ऑपरेशन के दौरान लापरवाही के संकेत दिए हैं.
जिन लोगों के आंखें खराब हुई हैं उन्होंने एक संस्था के ज़रिए संचालित मुज़फ्फरपुर आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया था.. अब तक 15 मरीजों की आंखें संक्रमण के चलते निकाली गईं हैं. तीन और मरीजों को भी भर्ती किया गया है, जिनकी आंखों निकाली जाएंगी. इसके अलावा कई मरीज आसपास के निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा रहे हैं.