Bihar News: बिहार में नीतीश सरकार ने दी शराबबंदी कानून में ढील, अब इन शर्तों पर छोड़ दिए जाएंगे 'पीनेवाले'
AajTak
Bihar News: बिहार में लागू शराबबंदी कानून में बदलाव पर विधानमंडल ने मुहर लगा दी है. जानिए मद्य निषेध संशोधन विधेयक 2022 की पूरी डिटेल...
बिहार में शराबबंदी संशोधन बिल बिहार विधानमंडल में ध्वनिमत से पास हो गया. संशोधन विधेयक 2022 के मुताबिक आरोपी को नजदीकी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा और वह जुर्माना देकर अपने घर जा सकता है. ऐसा नहीं करने पर उसे एक महीने की सजा हो जाएगी. बार-बार शराब पीते हुए पकड़े जाने पर उसे जेल भेज दिया जाएगा. जुर्माने की राशि राज्य सरकार तय करेगी. पुलिस को मजिस्ट्रेट के सामने जब्त सामान नहीं पेश करना होगा. पुलिस पदाधिकारी इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पेश कर सकते हैं. नमूना सुरक्षित रखकर जब्त सामान को नष्ट किया जा सकेगा.
इस बदलाव पर मुहर लग गई है और विधानसभा में इसे पास कर दिया गया है. इसके अलावा शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने के दौरान जब्त किए गए वाहन को निलाम किया जाएगा. मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार में बीते पांच वर्षों में जब्त किए गए 66 हजार वाहनों की नीलामी की जाएगी. साथ ही कोर्ट पर पड़े तीस से चालीस फीसद मामलों का बोझ भी कम होगा.
मंत्री ने कहा कि इस नये विधेयक के लागू होने से शराब के लंबित मामलों का तेजी से निपटारा होगा, बल्कि पहली दफा शराब के सेवन करने वाले व्यक्तियों को फस्ट क्लास मजिस्ट्रेट के पास पेश कर उसे छोड़ दिया जाएगा. बिल्कुल उसी तरह जिस तरह परीक्षा अधिनियम में पुलिस जुर्माने की राशि वसूल कर परीक्षार्थियों को छोड़ देती है. पुलिस शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति को जुर्मान राशि वसूलने के बाद छोड़ देगी.
संशोधन के बाद मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, निर्दोष को बिल्कुल परेशान नहीं किया जाएगा, लेकिन दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. हालांकि, बार-बार गलती करने वाले को सजा दी जाएगी और उसे जेल भेजा जाएगा. आपको बता दें कि बिहार मद्द निषेध और उत्पाद संशोधन विधेयक 2022 विधानमंडल के पटल से पास होने से पहले नीतीश कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है. अब अंतिम मुहर लगाने के लिए राज्यपाल को भेजा जाएगा.
इस मामले में मंत्री सुनील कुमार का कहना है कि शराबबंदी कानून को कड़े तरीके से लागू किया जाएगा. सरकार ने शराबबंदी मामले में सख्ती दिखाते हुए 2 हजार 230 पुलिस और राज्य सरकार के कर्मचारियों को बर्खास्त किया है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.