Bihar News: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग फिर तेज, मुख्यमंत्री बोले- यह बिहार के लिए जरूरी है
ABP News
Special State: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग फिर से तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि बिहार विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त करने के लिए 'योग्य' है.
Special State: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने सोमवार को कहा कि बिहार विशेष राज्य (Bihar Special State) का दर्जा प्राप्त करने के लिए 'योग्य' है. उन्होंने इसके साथ ही अपनी यह मांग दोहराई. कई साल से बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग कर रहे कुमार ने कहा कि इससे राज्य(State), केंद्र (Center) की विशेष सुविधाओं का हकदार होगा और यह बिहार के लिए जरूरी है.
बिहार है पिछड़ा राज्यसाप्ताहिक जनसंवाद कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि "नीति आयोग के मुताबिक बिहार पिछड़ा राज्य है. सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद विकास दर पर्याप्त नहीं है. इसलिए हम बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. इसमें गलत क्या है."